ताजा खबर

नवा रायपुर के बाजार में आग
10-Jan-2026 4:37 PM
नवा रायपुर के बाजार में आग

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी ।
 नया रायपुर के सेक्टर-28 स्थित मिनी मार्केट में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।आग की चपेट में किराना स्टोर, कपड़ों की दुकान सहित कई अन्य दुकानें आकर जलकर खाक हो गईं।सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीमें मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने में जुट गया है। दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। बताया गया है कि दोनों गाड़ियां एक घंटे से अधिक देरी से पहुंची जिससे आग भड़कने लगी थी।


अन्य पोस्ट