ताजा खबर

कोरबा के यात्री प्रतीक्षालय में प्रौढ़ की ठंड से मौत
09-Jan-2026 11:59 AM
कोरबा के यात्री प्रतीक्षालय में प्रौढ़ की ठंड से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोरबा, 9 जनवरी। चाकाबुड़ा के पास कसईपाली के सलिहापारा स्थित यात्री प्रतीक्षालय में सुबह 55 वर्षीय व्यक्ति का अकड़ा हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यह मामला दीपका थाना क्षेत्र का है और जिले में ठंड से मौत का यह पहला प्रकरण बताया जा रहा है।

सुबह ग्रामीणों की नजर प्रतीक्षालय में पड़े शव पर पड़ी। इसके बाद तत्काल ग्राम सरपंच उमा बाई मरकाम को सूचना दी गई। सरपंच ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मामले के विवेचना अधिकारी एएसआई खगेश राठौर के अनुसार, मृतक की पहचान सरईसिंगार निवासी हरप्रसाद भैना के रूप में हुई। मृतक की जेब से मिले पर्स में नाम और गांव का पता लिखा होने के कारण पहचान करने में आसानी हुई। दीपका थाना के साथ-साथ सरईसिंगार गांव में भी इसकी सूचना भेजी गई।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि हरप्रसाद मंगलवार को कटघोरा के रलिया गांव में एक छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शाम को भोजन करने के बाद वे अपने गांव सरईसिंगार लौटने के लिए निकले थे। रलिया से सरईसिंगार की दूरी करीब 30 किलोमीटर है, जिसे वे पैदल तय कर रहा था।

करीब 14 किलोमीटर चलने के बाद वे चाकाबुड़ा के पास सलिहापारा पहुंचे। आशंका जताई जा रही है कि अधिक थकान और देर रात होने के कारण वे यात्री प्रतीक्षालय में आराम करने के लिए रुक गया होगा। इसी दौरान अत्यधिक ठंड लगने से उनकी मौत हो गई।

एएसआई खगेश राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ठंड से मौत की पुष्टि हुई है।  

जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के एमडी मेडिसिन डॉ. वेद ने लोगों को ठंड के मौसम में विशेष सावधानी बरतने, रात में खुले स्थानों पर न सोने और गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी है।


अन्य पोस्ट