ताजा खबर
@RAHULGANDHI
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारों पर कई सवालों के ज़रिए निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया, “देश भर में “भ्रष्ट” जनता पार्टी की डबल इंजन सरकारों ने जनता की ज़िंदगी तबाह कर दी है..उत्तराखंड में अंकिता भंडारी की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया. लेकिन सवाल आज भी वही है कि सत्ता का संरक्षण बीजेपी के किस वीआईपी को बचा रहा है? कानून सबके लिए बराबर कब होगा?”
हालाँकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है, "उत्तराखंड की बेटी अंकिता को न्याय दिलाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और इस दिशा में सरकार ने पूरी गंभीरता, संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ काम किया है."
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी की जांच पर न केवल निचली अदालत, बल्कि माननीय उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय ने भी संतोष व्यक्त किया है, जो जांच की निष्पक्षता और मजबूती को दर्शाता है.
राहुल गांधी ने इसके अलावा उन्नाव की घटना का भी ज़िक्र किया है.
उन्होंने लिखा “उत्तर प्रदेश के उन्नाव कांड में भी पूरा देश देख चुका है कि सत्ता के गुरूर में अपराधियों को कैसे बचाया गया और पीड़िता को न्याय के लिए कितनी कीमत चुकानी पड़ी."
"इंदौर में ज़हरीला पानी पीकर मौतें हों या गुजरात-हरियाणा-दिल्ली तक “काले पानी” और दूषित सप्लाई की शिकायतें - हर तरफ़ बीमारियों का डर है.”
राहुल गांधी ने हाल में चर्चा में रहे अरावली पहाड़ियों के मुद्दे को भी उठाया है और आरोप लगाया है कि पहाड़ काटे जा रहे हैं, जंगल उजाड़े जा रहे हैं और जनता को बदले में धूल, प्रदूषण और आपदा मिल रही है.
उन्होंने आरोप लगाया, “पुल गिरते हैं, सड़कें धंसती हैं, ट्रेन हादसों में परिवार मिट जाते हैं और बीेजपी सरकार हर बार वही करती है- फोटो-ऑप, ट्वीट और मुआवज़े की औपचारिकता.” (bbc.com/hindi)


