ताजा खबर

महिला की बच्चेदानी से 10.2 किलो का विशाल ट्यूमर ऑपरेशन से निकाला गया
09-Jan-2026 10:47 AM
महिला की बच्चेदानी से 10.2 किलो का विशाल ट्यूमर ऑपरेशन से निकाला गया

सिम्स के चिकित्सकों का दावा, छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा आकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 9 जनवरी। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान, सिम्स के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग ने 40 वर्षीय महिला मरीज की बच्चेदानी से 10 किलो 220 ग्राम वजन का विशाल ट्यूमर सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर निकाल दिया। चिकित्सकों के अनुसार यह अब तक छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन के जरिए निकाला गया सबसे बड़ा ट्यूमर माना जा रहा है।

मरीज बिलासपुर की निवासी है, जो पिछले एक वर्ष से अधिक समय से गर्भाशय में गांठ की समस्या से पीड़ित थी। समय के साथ ट्यूमर का आकार अत्यधिक बढ़ने से उसकी हालत गंभीर हो गई थी। महिला को सांस लेने में दिक्कत, किडनी और लिवर पर दबाव जैसी जटिल परेशानियां होने लगी थीं। परिजन उसे इलाज के लिए सिम्स लेकर पहुंचे।

प्रारंभिक जांच के दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपिका सिंह ने गर्भाशय में बड़े ट्यूमर की आशंका जताई और विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता रमन जोगी को इसकी जानकारी दी। आवश्यक जांचों से ट्यूमर की पुष्टि होने के बाद विशेषज्ञों की टीम ने जटिल सर्जरी का निर्णय लिया।

इस जोखिमपूर्ण सर्जरी का नेतृत्व डॉ. संगीता रमन जोगी ने किया। सर्जरी टीम में डॉ. दीपिका सिंह, डॉ. प्रतिभा सिंह और मेल नर्स अश्विनी शामिल रहे। निश्चेतना विभाग से डॉ. मधुमिता मूर्ति, डॉ. प्रशांत पैकरा और डॉ. बलदेव नेताम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ओटी स्टाफ के सहयोग से ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। वर्तमान में मरीज की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

डॉ. संगीता रमन जोगी ने बताया कि यह सर्जरी तकनीकी रूप से बेहद चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन समय पर सही इलाज और टीम के समर्पण से मरीज का जीवन सुरक्षित किया जा सका।


अन्य पोस्ट