ताजा खबर

रायपुर रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ हेल्दी वेटिंग लाउंज
09-Jan-2026 10:45 AM
रायपुर रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ हेल्दी वेटिंग लाउंज

शुल्क देकर लें योग, फिटनेस, मिलेट्स फूड और आरामदायक इंतजार की सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 9 जनवरी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पहली बार हेल्दी वेटिंग लाउंज की सुविधा शुरू की गई है। यह पहल भारतीय रेलवे की नॉन-फेयर रेवेन्यू आइडियाज स्कीम के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के साथ गैर-भाड़ा राजस्व को बढ़ाना है।

रेलवे प्रशासन ने लाउंज में प्रवेश और सुविधाओं के लिए शुल्क तय किया है। यात्रियों को एक घंटे के लिए 30 रुपये, दो घंटे के लिए 60 रुपये और चार घंटे के लिए 80 रुपये देने होंगे। वहीं योग व ध्यान क्षेत्र तथा फिटनेस कॉर्नर का उपयोग 50 रुपये प्रति 30 मिनट की दर से किया जा सकेगा। लाउंज में उपलब्ध सभी खाद्य सामग्री रेलवे द्वारा स्वीकृत सूची के अनुसार होगी और एफएसएसएआई मानकों के अनुरूप रहेगी।

इस हेल्दी वेटिंग लाउंज का उद्घाटन 8 जनवरी को रायपुर से वडोदरा जा रहे यात्री चंद्रकांत बालवंत और रायपुर से उज्जैन जा रही दो बालिकाओं ओजस्वी और आरुषि ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया।

लाउंज में यात्रियों के लिए आरामदायक सोफे, प्रीमियम रीक्लाइनर मसाज चेयर, योग-ध्यान के लिए शांत वातावरण, मिनी फिटनेस एरिया, मोबाइल व लैपटॉप चार्जिंग प्वाइंट, लाइव ट्रेन सूचना डिस्प्ले और फ्री हाई-स्पीड वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा बाजरा आधारित हेल्दी भोजन, सामान्य स्वास्थ्य जांच, वजन और रक्तचाप जांच, पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग शौचालय तथा शुल्क आधारित एंबुलेंस सुविधा भी दी जा रही है। रेलवे के मुताबिक इन सुविधाओं से यात्रियों को ट्रेन का इंतजार अब अधिक आरामदायक और स्वास्थ्यवर्धक माहौल में करने का अवसर मिलेगा।

उद्घाटन अवसर पर रायपुर रेल मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के. पी. काशिपाठी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी, वरिष्ठ सामग्री प्रबंधक, मंडल वाणिज्य प्रबंधक राकेश सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अविनाश कुमार आनंद सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट