ताजा खबर

मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में एक पेट्रोल पंप पर बम फेंका गया, कोई हताहत नहीं
09-Jan-2026 10:27 AM
मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में एक पेट्रोल पंप पर बम फेंका गया, कोई हताहत नहीं

इंफाल, 9 जनवरी। मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में एक पेट्रोल पंप पर बम फेंका गया, जिससे विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात लगभग आठ बजे मोइरांग थाना लेइकाई स्थित एलीदास पेट्रोल पंप पर दोपहिया वाहन पर सवार अज्ञात बदमाशों ने बम फेंका, जिससे विस्फोट हो गया।

घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

पिछले महीने राज्य में पेट्रोल पंप मालिकों ने वसूली से संबंधित धमकियां मिलने के बाद अपने परिचालन को बंद करने की धमकी दी थी।

‘मणिपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन’ ने 22 दिसंबर को एक बयान में दावा किया था कि लगातार बम धमकियों, वसूली और अत्यधिक धन की मांगों के संबंध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। (भाषा)


अन्य पोस्ट