ताजा खबर
रायपुर, 8 जनवरी। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जशपुर में पदस्थ सहायक ग्रेड-02, गिरीश कुमार वारे रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।
प्रार्थी योगेश कुमार सांडिल्य 38 ग्राम-पो०-तह० एवं थाना कांसाबेल जिला जशपुर के द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो अम्बिकापुर में शिकायत की थी। योगेश वर्ष 2019 से एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय दोकड़ा में भृत्य के पद पर कार्यरत है। उसका परिवार जशपुर में रहता है और बच्चे जशपुर में अध्ययनरत हैं।
उनकी देख-भाल हेतु प्रार्थी के द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय लोदाम में स्थानांतरण के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जशपुर जिला जशपुर में माह जून 2025 में स्थानांतरण बाबत आवेदन दिया था तब कार्यालय में पदस्थ (सहायक ग्रेड-02) गिरीश कुमार वारे के द्वारा स्थानांतरण करा देने के एवज में उससे 80 हजार रुपये की मांग की गई। उसके बाद माह जून में ही प्रार्थी का स्थानांतरण एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय लोदाम जिला जशपुर में कर दिया गया। जिसके पश्चात् वह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जशपुर गया तो कार्यालय में पदस्थ (सहायक ग्रेड-02) गिरीश कुमार वारे के द्वारा स्थानांतरण कराने के एवज में पैसों की मांग की गई तब प्रार्थी के द्वारा बोला गया अभी मेरे पास पैसे नहीं हैं तो उनके द्वारा मेरा मोटरसायकल पल्सर 180, क्र. सी.जी. 14 एम.एन. 6259 अपने पास रख लिया है और पैसा देने पर ही वापस करने की बात कही गई।
प्रार्थी रिश्वत नहीं देना बाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी के द्वारा 80 हजार रुपये रिश्वत लेने के लिए सहमत हुआ। आज ट्रैप आयोजित कर आरोपी (सहायक ग्रेड-02) गिरीश कुमार वारे कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जशपुर (छ०ग०) को प्रार्थी से कार्यालय परिसर में प्रथम किस्त के रूप में 40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 7 पीसी ऐक्ट 1988 यथा संशोधन अधिनियम 2018 के तहत कार्यवाही की जा रही है।


