ताजा खबर

मोना के कुत्ते का नाम क्या प्रश्न पर महासमुंद के डीईओ को कारण बताओ नोटिस
08-Jan-2026 8:06 PM
मोना के कुत्ते का नाम क्या प्रश्न पर महासमुंद के डीईओ को कारण बताओ नोटिस

रायपुर, 8 जनवरी। संचालक लोक शिक्षण डीपीआई ने महासमुंद के डीईओ विजय कुमार लहरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। लहरे से आज ही जवाब मांगा गया है। उन्हें यह नोटिस, चौथी  की छमाही परीक्षा के अंग्रेजी प्रश्न पत्र में मोना के कुत्ते का नाम के प्रश्न को लेकर दिया गया है। डीपीआई ने डीईओ की प्रश्न पत्र तैयार करने में घोर लापरवाही पर यह कार्रवाई की है।


अन्य पोस्ट