ताजा खबर

गंदगी नैवेद्य और गुजराती मिष्ठान भंडार पर 15 हजार का जुर्माना
08-Jan-2026 11:29 AM
गंदगी नैवेद्य और गुजराती मिष्ठान भंडार पर 15 हजार का जुर्माना

मिनी एसटीपी निर्माण करवाने नोटिस भी 

रायपुर, 8 जनवरी। निग की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही ने जनशिकायत पर दो नमकीन खाद्य दुकानों में सफाई की पड़ताल की। इस दौरान नैवेद्य फैक्ट्री द्वारा नगर निगम रायपुर की नालियों में कचरा डाले जाने से नालियों के जाम होने से  जनशिकायत  सही पाई गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने  नैवेद्य फैक्ट्री के संचालक पर तत्काल 10000 रूपये का जुर्माना करते हुए उन्हें तत्काल स्वच्छता व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए‌।

इसी प्रकार जोन 4 के  गुजराती मिष्ठान भंडार के औचक निरीक्षण के दौरान  एसटीपी नहीं मिलने पर डॉ पाणीग्रही ने मिनी एसटीपी लगाए जाने नोटिस जारी कर निर्देश दिए। एसटीपी नहीं मिलने पर तत्काल 5000 रूपये ई जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही जोन स्वास्थ्य अधिकारी  वीरेन्…


अन्य पोस्ट