ताजा खबर

वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे का दुर्घटना में निधन, खुद फेसबुक पर लिखा...
08-Jan-2026 11:04 AM
वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे का दुर्घटना में निधन, खुद फेसबुक पर लिखा...

छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क, रायपुर, 08 जनवरी। वेदांता कंपनी के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का अमेरिका में एक पहाड़ पर स्कीइंग के दौरान जख्मी होने के बाद अस्पताल में निधन हो गया. इस बारे में अनिल अग्रवाल ने कुछ घंटे पहले फेसबुक पर पोस्ट करके जानकारी दी है. 

उन्होंने लिखा है-'आज मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक दिन है। मेरा अग्निवेश, मेरा 49 साल का बेटा, आज हमारे बीच नहीं रहा। एक बाप के कंधे पर बेटे की अर्थी जाये इससे बुरा और क्या हो सकता है। अग्निवेश अपने दोस्त के साथ अमेरिका में skiing करने गया था। वहां accident हो गया। वो Mount Sinai Hospital, New York में ठीक हो रहा था।  अचानक cardiac arrest हो गया.'

'उसने Mayo College, Ajmer में पढ़ाई की।  - boxing champion, horse riding का शौकीन, और कमाल का musician। उसने Fujeirah Gold जैसी शानदार कंपनी खड़ी की, और Hindustan Zinc का Chairman भी बना.'

'मैं और किरन टूट से गए हैं। बस यही सोच रहे हैं कि हमारा बेटा तो चला गया। लेकिन जो लोग हमारे वेदांता में काम करते हैं, वो सब अग्निवेश ही तो हैं। वो सब हमारे बेटे-बेटियां हैं.'

'मैंने अग्निवेश से वादा किया था हमारे पास जितना भी धन आएगा, उसका 75% से ज्यादा समाज के काम में लगायेंगे। आज फिर वो वादा दोहराता हूँ। अब और भी सादगी से जीवन जीऊंगा। और अपनी बाकी जिंदगी इसी में लगा दूंगा।'


अन्य पोस्ट