ताजा खबर

सीएम साय आज शाम दो दिन के गोवा जा रहे
08-Jan-2026 9:49 AM
सीएम साय आज शाम दो दिन के गोवा जा रहे

रायपुर, 8 जनवरी। सीएम विष्णु देव साय दो दिन के दौरे पर आए शाम गोवा जा रहे हैं। वे न‌ए साल में  पहली बार गोवा जा रहे हैं।साय शाम 6.40 बजे इंडिगो के नियमित विमान से रवाना होंगे। जहां रात्रि विश्राम के बाद कर कल 11 बजे साउथ गोवा के ग्राम अमोने में आदि महोत्सव में शामिल होंगे। उनकी वापसी का कार्यक्रम पृथक से जारी किया जाएगा।


अन्य पोस्ट