ताजा खबर

महाराष्ट्र में इस जगह बीजेपी और कांग्रेस ने मिलाया हाथ, फिर क्या हुआ
08-Jan-2026 9:10 AM
महाराष्ट्र में इस जगह बीजेपी और कांग्रेस ने मिलाया हाथ, फिर क्या हुआ

महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले के अंबरनाथ नगर परिषद में राजनीति से जुड़ा एक बेहद रोमांचक मामला सामने आया है जहां बीजेपी के उम्मीदवार कांग्रेस और एनसीपी (अजित पवार गुट) के समर्थन से मेयर बने हैं.

ठाणे ज़िले की अंबरनाथ नगर परिषद की 59 सीटों पर सभी दलों ने अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. इसमें सबसे अधिक 23 सीटें एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने जीती थीं. इसके बाद बीजेपी ने 16 सीटें, कांग्रेस ने 12 सीटें और अजीत पवार की एनसीपी ने 4 सीटें जीतीं.

सीटों की संख्या को देखते हुए यह साफ़ लग रहा था कि एकनाथ शिंदे की पार्टी का उम्मीदवार मेयर बनेगी. या फिर राज्य में बने महागठबंधन को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि बीजेपी और शिंदे की शिवसेना मिलकर अंबरनाथ नगर परिषद में सरकार बनाएंगे.

हालांकि, जो शक्ति समीकरण वास्तव में सामने आए, उसने कई लोगों को चौंकाया क्योंकि बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन के बजाय, कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच सीधा गठबंधन हुआ है.

अंबरनाथ नगर परिषद में मेयर पद की कड़ी दौड़ में बीजेपी की तेजश्री करंजुले ने जीत हासिल की. तेजश्री करंजुले ने एकनाथ शिंदे की पार्टी शिव सेना की मनीषा वालेकर को हराया.

कांग्रेस ने लिया एक्शन, सीएम फडणवीस भी बोले

इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी में शामिल होने वाले सभी कांग्रेस पार्षदों के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है.

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमपीसीसी) के गणेश पाटिल ने अंबरनाथ कांग्रेस ब्लॉक के अध्यक्ष प्रदीप पाटिल को पत्र लिखा है.

इसमें उन्होंने कहा, "हमने अंबरनाथ नगर परिषद चुनाव कांग्रेस पार्टी के चिह्न पर लड़ा और हमारी पार्टी के 12 सदस्य निर्वाचित हुए. हालांकि, मीडिया के माध्यम से यह सामने आया कि हमने क्षेत्रीय कार्यालय को सूचित किए बिना अंबरनाथ नगर परिषद में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के साथ गठबंधन किया था. यह मामला बेहद ग़लत है और पार्टी अनुशासन का उल्लंघन है."

"इस मामले को ध्यान में रखते हुए, प्रांतीय अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के आदेश पर आपको कांग्रेस पार्टी से निलंबित किया जा रहा है. साथ ही, आपकी ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारी समिति को भंग किया जा रहा है. इसी प्रकार आपके साथ पार्टी अनुशासन का उल्लंघन करने वाले सभी पार्षदों को भी पार्टी से निलंबित किया जा रहा है."

वहीं एबीपी माझा न्यूज़ चैनल को दिए एक साक्षात्कार में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं चलेगा, इस गठबंधन को तोड़ना ही होगा. अगर किसी ने स्थानीय स्तर पर ऐसा किया है, तो यह ग़लत है, यह अनुशासन का उल्लंघन है, इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. मैंने आदेश दिए हैं, हम इसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करेंगे." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट