ताजा खबर

2027 में राप्रसे के 11 अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे
07-Jan-2026 2:58 PM
2027 में राप्रसे  के 11 अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 7 जनवरी ।
 अगले वर्ष यानी 2027 में राज्य प्रशासनिक सेवा के 11 अधिकारी सेवानिवृत्त होंगे। साप्रवि ने अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने और पेंशन  प्रकरण आदि स्वत्वों के भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने उनके  सेवानिवृत्त के आदेश जारी कर दिया है। इनमें 2014,15,16,18,21और 22 बैच के अधिकारी हैं।


अन्य पोस्ट