ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा /जगदलपुर, 7 जनवरी। एंटी नक्सल अभियान के तहत सुरक्षा बलों को सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा छोड़ी गई सामग्री बरामद होने की सूचना मिली है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुकमा जिले के नवीन कैम्प गोगुंडा क्षेत्र अंतर्गत जंगल क्षेत्र में सर्चिंग अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई आम्र्स, एम्युनेशन एवं अन्य सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह सामग्री नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र में छिपाकर रखी गई थी। बरामदगी की कार्रवाई में जिला पुलिस बल सुकमा सहित अन्य सुरक्षा बल शामिल रहे।
अधिकारियों का कहना है कि जिले में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है और इसी क्रम में यह कार्रवाई की गई है। बरामद सामग्री के संबंध में आगे की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने यह भी बताया कि नक्सल गतिविधियों पर निगरानी बनाए रखने के लिए सर्चिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।



