ताजा खबर
विकसित भारत के संकल्प के साथ भारत मंडपम रवाना हुई 'अमृत पीढ़ी':
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 7 जनवरी । केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2047 और 29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने छत्तीसगढ़ के 75 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को एक भव्य समारोह के साथ नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इस विदाई समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साई और उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने की। यह सम्मेलन 9 से 12 जनवरी तक नई दिल्ली के प्रतिष्ठित भारत मंडपम में आयोजित है।
यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विजन का हिस्सा है, जिसके तहत देश के एक लाख गैर-राजनीतिक युवाओं को राष्ट्र की नीति-निर्माण प्रक्रिया से सीधे जोड़ा जा रहा है।
इस दल का चयन केंद्र सरकार के 'मेरा युवा भारत' (MY Bharat) पोर्टल के माध्यम से किया गया है। छत्तीसगढ़ से 85,000 से अधिक युवाओं ने शुरुआती क्विज़ राउंड, निबंध लेखन और 'विजन डेक' प्रस्तुतीकरण जैसे कठिन चरणों को पार कर इन 75 युवाओं ने अपनी जगह पक्की की। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाला सीधा संवाद होगा। इसके अलावा, प्रतिनिधियों को केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और अन्य वरिष्ठ राष्ट्रीय नेताओं से सीखने का अवसर मिलेगा। केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू दिल्ली में इस दल के लिए एक विशेष 'डिनर डायलॉग' की मेजबानी करेंगे।
विदाई के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


