ताजा खबर

मुखबिरी के शक में युवक के गुप्तांग को डंडे से दबाया
07-Jan-2026 1:17 PM
मुखबिरी के शक में युवक के गुप्तांग को डंडे से दबाया

नक्सल अभियान के पुलिसवालों पर आतंक मचाने की शिकायत 

छत्तीसगढ़' संवाददाता
कांकेर, 6 जनवरी । 
नक्सल विरोधी अभियान में शामिल पुलिसवालों पर  आतंक मचाने  की शिकायत की गई है।जंगल में आदिवासी युवक की पिटाई कर  उसके गुप्तांग को डंडे से दबाया गया ।
यह  छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के आलदंड गांव की घटना है ।
माओवादियों के नाम से पूछताछ करने के बाद पिटाई की गई। इस युवक का नाम दसरु पद्दा पिता चैतू है उसकी हालत गंभीर है ।झोलाछाप डॉक्टर के पास इलाज के लिए भेजा गया था। पुलिस ने उसे कोडोनार लेकर गए वहाँ भी पिटाई की।पाखंजूर थाना प्रभारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग।


अन्य पोस्ट