ताजा खबर

गोकुल नगर, सिमरन सिटी फेज -5 में बन 20 अवैध मकानों पर बुलडोजर
07-Jan-2026 1:14 PM
गोकुल नगर, सिमरन सिटी फेज -5 में  बन 20 अवैध  मकानों पर बुलडोजर

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 7 जनवरी । 
निगम के जोन 6 की टीम ने चंद्रशेखर आजाद वार्ड  60 के गोकुल नगर, सिमरन सिटी फेज 5 के पास हो रहे अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया।इस कार्यवाही के दौरान लगभग 20 मकान,  जो कि प्लीन्थ , लींटेल  एवं स्लैब लेवल तक निर्मित हो चुके थे और निर्माण कार्य निरंतर  चालू था को  तोड़ा । यह कार्रवाई कमिश्नर  हितेन्द्र यादव के निर्देशानुसार ईई दिनेश सिंहा,एई आशीष श्रीवास्तव, डीई नगर निवेश  अंकुर अग्रवाल,  सागर ठाकुर, के साथ जोन 6 एवं निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ते के कर्मचारियों ने किया।

बोरियाखुर्द डुंडा में अवैध प्लाटिंग के दो प्रकरणों में 1.845 हेक्टेयर के प्रबंध अधिग्रहण की आम सूचना 

इससे पहले  मंगलवार को निगम ने  जोन-10 के  बोरियाखुर्द में हो रही अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की । 
 आरडीए बिल्डिंग के पास लगभग 3 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई है। जिसमें डीपीसी मुरूम रोड में  बड़े बड़े गड्ढे  कर ध्वस्त किया गया। 
इसके पूर्व जोन 10 क्षेत्र के अंतर्गत अवैध प्लाटिंग के 2 प्रकरणों पर 1.845 हेक्टेयर क्षेत्र में (भूस्वामी शंकर साहू, शैलेन्द्र साहू एवं  शिवा साहू रायपुर छग ग्राम डुण्डा पटवारी हल्का नम्बर 72 खसरा क्र 369/1, 369/2, 371/1, 368 रकबा 1.845 हेक्टेयर एवं भूस्वामी  योगेश वर्मा पता-मार्बल मार्केट, छत्तीसगढ़ नगर ग्राम बोरियाखुर्द  पटवारी हल्का नम्बर. 71 खसरा क्र. 346/16/18, 346/19, 346/20, 346/21, 345/2, 351/1 रकबा 1.16 हेक्टेयर) नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 292 (च) के तहत प्रबंध अधिग्रहण के लिए आम सूचना दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशन किया गया है‌ अधिकारियों ने बताया कि अधिनियम के अनुसार निगम द्वारा ऐसी कार्यवाही  पहली बार की गयी है ।
लालपुर में 26 गोडाउन को नोटिस
 लालपुर फल मंडी के पीछे निर्मित 26 गोडाउन, जिसमें आवासीय भवन व्यवसायिक उपयोग किये जाने वाले के विरूद्ध  26 नोटिस जारी की गयी है। नियमानुसार नोटिस की प्रक्रिया पूरा होने उपरांत अवैध निर्माण को हटाने अथवा सीलबंद अथवा नियमानुसार गोडाउन संचालकों को राजीनामा कराने  प्रेरित किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट