ताजा खबर
'वेनेज़ुएला की स्थिति से भारत चिंतित', एस जयशंकर ने की ये अपील
07-Jan-2026 12:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा है कि वेनेज़ुएला में हाल के घटनाक्रम को लेकर भारत चिंतित है.
लक्ज़मबर्ग में एक कार्यक्रम के दौरान जयशंकर ने कहा कि सभी संबंधित पक्षों को वेनेज़ुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए और इस पर बात करनी चाहिए
जयशंकर ने कहा, "हम इन घटनाक्रमों को लेकर चिंतित हैं, लेकिन हम सभी पक्षों से अपील करते हैं कि वे बैठकर ऐसी स्थिति पर पहुंचें, जो वेनेज़ुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा के हित में हो."
उन्होंने कहा कि भारत की मुख्य चिंता यही है कि इस संकट से वेनेज़ुएला के लोग सुरक्षित और बेहतर स्थिति में बाहर निकलें.
जयशंकर ने कहा, "हमारी चिंता यह है कि वेनेजु़एला के लोग और वहां की स्थिति ठीक हो जाए, क्योंकि इस देश के साथ हमारे पुराने और अच्छे रिश्ते रहे हैं." (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


