ताजा खबर

स्पा सेंटरों की जांच में मिली गड़बड़ी, 5 संचालकों पर कार्रवाई
07-Jan-2026 12:57 PM
स्पा सेंटरों की जांच में मिली गड़बड़ी, 5 संचालकों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 7 जनवरी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों की गतिविधियों पर नजर रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में संचालित स्पा सेंटरों की सघन जांच की गई, ताकि अनियमित और संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

अभियान के तहत एक्वा स्पा (36 मॉल), एसीसी स्पा (व्यापार विहार), दर्शना स्पा (भारतीय नगर), एलिमेंट्स स्पा (मैग्नेटो के पास) और एक्वा-2 स्पा (महाराणा प्रताप चौक) की बारीकी से जांच की गई। पुलिस ने दस्तावेजों, स्टाफ की उपस्थिति और संचालन से जुड़ी गतिविधियों का सत्यापन किया।

जांच के दौरान कुछ स्पा सेंटरों में नियमों के उल्लंघन और अनियमित गतिविधियां पाई गईं। इसके बाद पुलिस ने संबंधित स्पा प्रबंधकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

पुलिस द्वारा जिन स्पा प्रबंधकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, उनमें अविनाश लहरे (33 वर्ष, निवासी उसलापुर), ऋषभ सारथी (20 वर्ष, निवासी उसलापुर), मोहम्मद मोइन खान (33 वर्ष, निवासी टॉप्सिया तिलजला, पश्चिम बंगाल), मनीष जोशी (28 वर्ष, निवासी विद्यानगर) और अमन सेन (23 वर्ष, निवासी महाराणा प्रताप चौक) शामिल हैं।

 

 


अन्य पोस्ट