ताजा खबर

महिला वकील से फोन-पे पर ली घूस, कांस्टेबल निलंबित
07-Jan-2026 12:55 PM
महिला वकील से फोन-पे पर ली घूस, कांस्टेबल निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चांपा, 7 जनवरी। महिला अधिवक्ता से 1000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में आरोपी आरक्षक रंजीत कुमार अनंत को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत मिने पर यह कार्रवाई की।

अधिवक्ता की शिकायत के अनुसार 2 जनवरी को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, चांपा की अदालत में थाना बिर्रा के एक प्रकरण में जमानत की कार्यवाही चल रही थी। इसी दौरान आरक्षक रंजीत कुमार अनंत ने जमानतदार न होने की स्थिति में जुगाड़ से बिना जमानतदार जमानत कराने का दावा किया। काम होने के बाद उसने नया साल का खर्चा-पानी मांगते हुए पहले 3000 रुपये की मांग की।

अधिवक्ता द्वारा नगद राशि न होने की बात कहने पर आरोपी आरक्षक ने फोन-पे के जरिए पैसे भेजने का दबाव बनाया। मजबूरी में शाम के समय अधिवक्ता ने बताए गए मोबाइल नंबर पर 1000 रुपये फोन-पे कर दिए।


अन्य पोस्ट