ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 जनवरी। जिले के कोनी स्थित शासकीय आईटीआई कोनी में आयोजित न्यू ईयर पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक और कर्मचारी संस्थान परिसर के भीतर तेज फिल्मी गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
छात्रों का आरोप है कि 2 जनवरी को सुबह करीब 10:30 बजे सभी विद्यार्थियों को छुट्टी दे दी गई। इसके बाद पुराने हॉल में शिक्षक व कर्मचारियों ने गाना बजाकर जश्न शुरू किया, जो करीब चार घंटे तक चला। इस दौरान नियमित कक्षाएं और प्रैक्टिकल पूरी तरह ठप रहे।
छात्रों ने बताया कि जब उन्होंने इस मामले पर आपत्ति जताई तो उन्हें प्रैक्टिकल में कम नंबर देने और शॉर्ट अटेंडेंस लगाने की धमकी दी गई। छात्रों के अनुसार, शुक्रवार को ट्रेनिंग सुपरिटेंडेंट की नियमित कक्षा भी तय समय पर नहीं ली गई।
मालूम हो कि आईटीआई कोनी में 35 ट्रेड संचालित हैं और लगभग 1400 छात्र नामांकित हैं, जिनमें रोजाना 700 से अधिक विद्यार्थी प्रशिक्षण के लिए पहुंचते हैं। छात्रों का कहना है कि कई ट्रेड में आवश्यक मशीनें उपलब्ध नहीं हैं और जो मशीनें हैं, वे भी अक्सर खराब रहती हैं। बजट का हवाला देकर मांगें टाल दी जाती हैं, जिससे प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्रभावित हो रहा है।
मामले के सामने आने के बाद छात्रों ने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रंजेश सिंह के साथ प्रभारी प्राचार्य डी.के. तिवारी को ज्ञापन सौंपा और जांच के साथ जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की।


