ताजा खबर

7 महिला समेत 26 हार्डकोर नक्सलियों का आत्म समर्पण
07-Jan-2026 12:02 PM
7 महिला समेत 26 हार्डकोर नक्सलियों का आत्म समर्पण

सुकमा, 7 जनवरी। 7 महिला समेत 26 हार्डकोर सक्रिय नक्सलियों ने  आत्म समर्पण किया।सभी नक्सलियों पर 64 लाख की इनाम  घोषित था।आत्म समर्पित नक्सली माड़ डिविजन, पीएलजीए और जिले के अलग अलग इलाकों  सक्रिय में थे। ‌और सुकमा, उड़ीसा और माड़ क्षेत्र की कई घटनाओं में शामिल रहे।एसपी किरण चव्हाण ने कहा सभी सरेंडर नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति का लाभ दिया जाएगा।साथ ही बचे हुए नक्सलियों से सरेंडर करने की अपील।


अन्य पोस्ट