ताजा खबर

तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मायके आई महिला और 4 साल की बेटी की मौत
07-Jan-2026 11:51 AM
तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मायके आई महिला और 4 साल की बेटी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 7 जनवरी। सकरी थाना क्षेत्र के परसदा के पास एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से मायके आई महिला और उसकी चार साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।  

मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमोरा निवासी उर्मिला मनहर (36) अपनी बेटी मान्यता (4) के साथ मायके ग्राम परसदा आई हुई थीं। सोमवार शाम करीब 5:30 बजे वह रिश्तेदारों के साथ मेन रोड की ओर घूमने निकली थीं। इसी दौरान कोटा की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक (क्रमांक ओडी 01 एएस 7268) ने मां-बेटी को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना मिलने पर डायल 112 मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद बाइक सवार वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। बाइक नंबर के आधार पर सकरी थाना पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।  


अन्य पोस्ट