ताजा खबर

लोडिंग के दौरान ट्रक व मालगाड़ी के बीच दबे हमाल की मौत
07-Jan-2026 11:49 AM
लोडिंग के दौरान ट्रक व मालगाड़ी के बीच दबे हमाल की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 7 जनवरी। रेलवे मालधक्का में मालगाड़ी से आई खाद को ट्रक में लोड करते समय चालक ने बिना देखे वाहन पीछे कर दिया, जिससे एक हमाल ट्रक और मालगाड़ी के बीच दब गया। गंभीर रूप से घायल हमाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हादसे में जान गंवाने वाले हमाल की पहचान बिल्हा क्षेत्र के मुढ़ीपार निवासी मनमोहन केंवट (39) के रूप में हुई । वह लंबे समय से मालधक्का में हमाली का काम कर रहा था। शनिवार शाम करीब 4:30 बजे वह मालगाड़ी का दरवाजा खोल रहा था, तब यह दुर्घटना हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही तारबाहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।


अन्य पोस्ट