ताजा खबर

असम: 'जादू-टोना' के शक में पति-पत्नी की हत्या मामले में 20 लोग गिरफ़्तार
04-Jan-2026 12:21 PM
असम: 'जादू-टोना' के शक में पति-पत्नी की हत्या मामले में 20 लोग गिरफ़्तार

-दिलीप कुमार शर्मा

असम पुलिस ने कार्बी आंगलोंग ज़िले में एक दंपति की हत्या कर उनके शवों को कथित तौर पर जलाने के मामले में 20 लोगों को गिरफ़्तार किया है.

यह घटना बीते मंगलवार रात हावराघाट थाना क्षेत्र के 1 नंबर बेलोगुरी मुंडा गांव में हुई थी. पुलिस के मुताबिक, गांव वालों ने इस दंपति पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया था.

कार्बी आंगलोंग ज़िले के पुलिस अधीक्षक पुष्पा राज सिंह ने इस घटना में हुई गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए बीबीसी से कहा, "पुलिस ने घटना के बाद सबूत इकट्ठा कर इस अपराध के सिलसिले में चार महिलाओं सहित 20 लोगों को गिरफ़्तार किया है."

पुलिस अधिकारी ने बताया, "गांव में डेढ़-दो सौ लोग हैं. लिहाजा पुलिस ने इस तरह के सामूहिक अपराध में शामिल लोगों का पता लगाया और 48 घंटों के भीतर 4 महिलाओं सहित कुल 20 अभियुक्तों को पकड़ लिया है. अभी मामले की जांच जारी है."

इस घटना में मारे गए पति-पत्नी की पहचान 43 साल के गार्डी बिरवा और 33 साल की मीरा बिरोवा के रूप में हुई थी.

असम पुलिस के आईजी (क़ानून-व्यवस्था) अखिलेश सिंह समेत कई पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को घटना वाले का गांव का दौरा किया था. पुलिस इस तरह जादू-टोना के नाम पर लोगों को परेशान करने की प्रथा के ख़िलाफ़ आसपास के इलाक़ों में भी छानबीन कर रही है.

इससे पहले यह दावा किया गया था कि ग्रामीणों ने जादू-टोना करने के शक में दंपति को ज़िंदा आग के हवाले कर दिया था.

एक सवाल का जवाब देते हुए हावराघाट थाना प्रभारी सुंथोम श्याम ने कहा था, "पुलिस को भी शुरू में दोनों को ज़िंदा जलाने की जानकारी मिली थी, लेकिन जांच में पता चला है कि गांव के लोगों ने पहले दोनों की हत्या की और फिर शवों को जला दिया."  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट