ताजा खबर

'ट्रंप ऐसा कर सकते हैं तो पीएम मोदी भी', असदुद्दीन ओवैसी ने ऐसा क्यों कहा?
04-Jan-2026 10:27 AM
'ट्रंप ऐसा कर सकते हैं तो पीएम मोदी भी', असदुद्दीन ओवैसी ने ऐसा क्यों कहा?

ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वेनेजु़एला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को 'पकड़े' जाने पर प्रतिक्रिया दी है.

उनका कहना है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ऐसा कर सकते हैं तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पाकिस्तान जाकर '26/11 हमले की साज़िश करने वालों को भारत ला सकते हैं.'

मुंबई के गोवंडी में जनता को संबोधित करते हए ओवैसी ने कहा, "हमने देखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी फौज को भेजकर वेनेजु़एला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उसी के देश से उठाकर अमेरिका लेकर चले गए."

"मोदी जी हम आपसे कह रहे हैं कि जो मुंबई की सड़कों पर साज़िश करने वाले ज़ालिम लोग हैं उन्हें आप पाकिस्तान में (फौज) भेजकर भारत लाओ."

उन्होंने कहा, "जब राष्ट्रपति ट्रंप वेनेजु़एला से वहां के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को ला सकते हैं तो फिर आप(प्रधानमंत्री मोदी) को भी करना पड़ेगा."

वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास में शनिवार तड़के धमाकों के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका ने वेनेज़ुएला पर हमला करके राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को 'पकड़ लिया है.' रविवार को उन्हें अमेरिका लाया गया.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट