ताजा खबर

वेनेज़ुएला पर अमेरिकी हमले को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दिया बयान
04-Jan-2026 9:38 AM
वेनेज़ुएला पर अमेरिकी हमले को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने दिया बयान

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने वेनेज़ुएला पर अमेरिकी हमले की निंदा की है. उन्होंने इस हमले को 'साम्राज्यवादी क़दम' बताया है.

अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में विजयन ने लिखा, “वेनेज़ुएला पर अमेरिका के हमले और अलग-अलग रणनीतिक केंद्रों पर बमबारी के खुले साम्राज्यवादी हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं."

विजयन ने आरोप लगाया है कि अमेरिका अपनी योजनाओं को थोपने के लिए ग्लोबल साउथ में खुली दुश्मनी को हवा दे रहा है.

उन्होंने आगे लिखा, "यह एक आतंकवादी कार्रवाई भी है, जो लैटिन अमेरिका में शांति के लिए ख़तरा पैदा करता है. यह एक ऐसा महाद्वीप है जिसका इतिहास ऐसे हमलों और साम्राज्यवाद विरोधी संघर्षों को झेलने का रहा है."

विजयन ने कहा है कि सभी को एकजुट होकर वेनेज़ुएला पर इस खुले हमले की निंदा करनी चाहिए और वैश्विक शांति के ख़िलाफ़ साम्राज्यवादी कदमों का विरोध करना चाहिए.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेज़ुएला की राजधानी काराकास पर अमेरिका ने हमला कर वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को 'पकड़' लिया है.

अमेरिका के इस हमले के बाद दुनियाभर के कई देशों ने प्रतिक्रिया दी है.  (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट