ताजा खबर

सिंहदेव तमिलनाडु विस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन नियुक्त
03-Jan-2026 9:41 PM
सिंहदेव तमिलनाडु विस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन नियुक्त

एआईसीसी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 3 जनवरी।
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा कर दी है। इस कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को तमिलनाडु के विधानसभा सीटों के प्रत्याशी चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन नियुक्त किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणु गोपाल ने नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं।

जारी आदेश में केरल में पार्टी प्रत्याशी चयन के लिए वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री को स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। इसके अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा को असम,टीएस सिंहदेव को तमिलनाडु और बीके हरिप्रसाद को पश्चिम बंगाल का चेयरपर्सन बनाया गया है।

 


अन्य पोस्ट