ताजा खबर
धनेन्द्र ने भी की मुलाकात
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायपुर, 3 जनवरी। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य की रिहाई को लेकर शनिवार को काफी हलचल रही। इस कड़ी में नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने पूर्व सीएम से मुलाकात की, और वो पूर्व सीएम के साथ चैतन्य को लेने के लिए सेंट्रल जेल भी गए।
शराब घोटाला केस में आरोपी चैतन्य बघेल को हाईकोर्ट से जमानत पर मिली है। इसको लेकर कांग्रेस नेताओं में खुशी की लहर देखने को मिली।
नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत, चैतन्य की रिहाई से पहले आज पूर्व सीएम के रायपुर निवास गए, और भूपेश बघेल से मुलाकात की। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू, और कई विधायक व पार्टी पदाधिकारियों ने भी बघेल से मुलाकात कर चैतन्य को जमानत मिलने पर खुशी जाहिर की।
इसके बाद पूर्व सीएम श्री बघेल और नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत, सेन्ट्रल जेल गए। दोनों नेता चैतन्य की रिहाई के मौके पर सेंट्रल जेल परिसर में थे।
चैतन्य ने रिहा होने के बाद डॉ महंत, पूर्व सीएम के साथ भिलाई निवास भी गए, और उन्होंने पूर्व सीएम के परिजनों से मुलाकात कर चैतन्य की रिहाई पर खुशी जताई। इस दौरान पूर्व सीएम के निवास पर कांग्रेस नेताओं का मजमा लगा रहा।


