ताजा खबर

नए साल की सैर बनी मातम, अमरकंटक जा रहे दोस्तों की कार पेड़ से टकराई
03-Jan-2026 8:19 PM
नए साल की सैर बनी मातम, अमरकंटक जा रहे दोस्तों की कार पेड़ से टकराई

भीषण हादसे में दो की मौत, तीन गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 3 जनवरी। नए साल की खुशियों और पूर्णिमा स्नान की आस्था के साथ निकले पांच दोस्तों की यात्रा दर्दनाक हादसे में तब्दील हो गई। कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी अंतर्गत ग्राम भस्को के पास शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए।

मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से अमरकंटक जा रही कार (सीजी 04 क्यू जे 2152) आमागोहन होते हुए मरहीमाता रोड पर आगे बढ़ रही थी। भस्को के जंगल क्षेत्र में अचानक नियंत्रण बिगड़ने से कार सीधे पेड़ से टकरा गई। हादसे में पीछे की सीट पर बैठे रामकुमार धीवर (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजकुमार साहू ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हादसे में चालक नीलेश्वर धीवर (38), सुखसागर मानिकपुरी (39) और अमित चंद्रवंशी (39) बुरी तरह घायल हुए हैं। पहले उन्हें रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स अस्पताल रेफर किया गया। तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

टक्कर के बाद कार बुरी तरह चिपक गई थी। सामने की सीट पर फंसे राजकुमार सहित एक अन्य युवक को निकालने में पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों को करीब दो घंटे मशक्कत करनी पड़ी। चालक के दोनों पैर टूटकर वाहन में फंस गए थे। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा गया।

हादसे की सूचना मिलते ही परिजन रायपुर से रतनपुर पहुंचे। उनकी मौजूदगी में दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराया गया, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
पुलिस की शुरुआती जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और सड़क की स्थिति बताई जा रही है। मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।


अन्य पोस्ट