ताजा खबर
हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद
'छत्तीसगढ़' संवादाता
बीजापुर, 3 जनवरी। जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के गगनपल्ली मुरकीपार के जंगल पहाड़ी क्षेत्र में शनिवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान दो नक्सलियों के शव हथियारों सहित बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।
जानकारी के मुताबिक गगनपल्ली मुरकीपार के जंगल में 10 से 15 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी बीजापुर द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र यादव ने बताया कि 3 जनवरी को सुबह करीब 5 बजे से डीआरजी और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हुई।
सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से दो नक्सलियों के शव, एक एसएलआर राइफल, 12 बोर का देशी कट्टा सहित विस्फोटक व नक्सली सामग्री बरामद की गई है।
मारे गए नक्सलियों की पहचान
एसीएम हुंगा मड़कम उर्फ पंचुगा, ग्राम पूवर्ती, थाना जगरगुंडा, जिला सुकमा, पदनाम एसीएम, पामेड़ एरिया कमेटी। ईनाम 5 लाख व पीपीसीएम आयती मुचाकी उर्फ जोगी, ग्राम पीनाचंदा, थाना पामेड़, जिला बीजापुर, पदनाम पीपीसीएम, पामेड़ एरिया कमेटी जो 5 लाख की ईनामी है।
ये हुए बरामद
एक एसएलआर राइफल, एक मैगजीन व 9 राउंड, एक देशी 12 बोर कट्टा व 5 राउंड, एक स्कैनर सेट, कार्डेक्स वायर, नक्सली पि_ू, माओवादी साहित्य सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है।


