ताजा खबर

प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी 6 से बालोद में
31-Dec-2025 8:53 PM
प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी 6 से बालोद में

तैयारियों को लेकर स्कूल मंत्री यादव ने बैठक ली

रायपुर, 31 दिसंबर। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने ग्राम दूधली, बालोद में 9 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले प्रथम राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।  बैठक में आयोजन की व्यवस्थाओं, सुरक्षा, सहभागिता तथा कार्यक्रमों की रूपरेखा पर गहन चर्चा की गई।
          
मंत्री ने बताया कि जंबूरी का शुभारंभ राज्यपाल  रमेन डेका करेंगे । पाँच दिवसीय इस राष्ट्रीय जंबूरी में सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड, रैली, डॉग शो, बैंड प्रदर्शन, रक्तदान शिविर, युवा सांसद कार्यक्रम, एडवेंचर गेम्स तथा छत्तीसगढ़ डे जैसे विशेष आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री, सांसद, मुख्यमंत्री साय  सहित अन्य मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता प्रस्तावित है। पूरे भारत के लगभग 45 राज्यों से दस हजार से अधिक रोवर–रेंजर इस जंबूरी में भाग लेंगे। साथ ही श्रीलंका, भूटान एवं नेपाल से भी युवा प्रतिभागियों के आने की संभावना है।

श्री यादव ने सफल संचालन हेतु भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं प्रभारीजनों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जंबूरी भ्रमण कार्यक्रम में आसपास के जिलों के स्कूली विद्यार्थियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए। साथ ही पूरे परिसर में स्वच्छता, पेयजल, सुरक्षा, चिकित्सा एवं भोजन की समुचित एवं व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया।


अन्य पोस्ट