ताजा खबर

ओल्ड टाइम से न्यू ईयर में प्रवेश
31-Dec-2025 7:31 PM
ओल्ड टाइम से न्यू ईयर में प्रवेश

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

रायपुर, 31 दिसंबर ।  आज आधी रात से पूरे राजधानीवासी नया साल में रहने लगेंगे। लेकिन इस  नगर घड़ी में समय पुराने साल के अंतिम तीन दिन की टाइमिंग में ही दिन गुजार रही है। बताया गया है कि घड़ी तीन दिन से बंद है। घंटा, मिनट और सेकंट के कांटों को चलाने वाली इसकी मशीन को सुधारने के लिए खोलकर रख दिया गया है। सुधारक की तलाश रायपुर में ही हो रही है। तब तक के लिए ओल्ड टाइम से ही न्यू ईयर में प्रवेश किया जाए।

इधर निगम प्रशासन ने एक बयान जारी कर बताया कि रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा  नगर घड़ी का संधारण कार्य किया जा रहा है.तकनीकी सुधार हेतु आवश्यक पार्ट्स रायपुर शहर और छत्तीसगढ़ राज्य में उपलब्ध नहीं होने के कारण छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर से मंगवाया गया है ।
आगामी 2-3 दिवस में आवश्यक पार्ट्स आने उपरांत नगर घड़ी का संधारण कार्य रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा

रायपुर- रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा राजधानी शहर रायपुर में नगर घड़ी चौक ( बाबा गुरू घासीदास टाइम स्क्वायर ) में स्थापित नगर घड़ी का संधारण कार्य किया जा रहा है. नगर घड़ी  में आवश्यक तकनीकी सुधार कार्य करने आवश्यक पार्ट्स रायपुर शहर और छत्तीसगढ़ राज्य में उपलब्ध नहीं होने के कारण आवश्यक पार्ट्स को छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर से मंगवाया गया है. आवश्यक पार्ट्स अगले 2-3 दिवस में आने के उपरांत शीघ्र नगर घड़ी का संधारण कार्य रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पूर्ण कर लिया जायेगा.


अन्य पोस्ट