ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
गरियाबंद, 31 दिसंबर। गरियाबंद जिले की थाना पाण्डुका पुलिस ने एनएच-130 पर वाहन जांच के दौरान 40 किलोग्राम गांजा जब्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जब्त गांजा की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। कार्रवाई में गांजा परिवहन में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। कुल जब्त संपत्ति का मूल्य लगभग 23 लाख 20 हजार रुपये बताया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देश एवं मार्गदर्शन में रेंज स्तर पर 'ऑपरेशन निश्चयÓ चलाया जा रहा है। इसके तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में थाना पाण्डुका पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गरियाबंद से राजिम की ओर जाने वाले मार्ग पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान सिल्वर रंग की हुंडई औरा कार क्रमांक यूपी 64 एएम 4953 को रोका गया। वाहन में सवार व्यक्तियों ने अपने नाम कार चालक शुभम सिंह (म.प्र.) , शिवमूरत सिंह (म.प्र.), धर्मेन्द्र कुमार पनिका और मुकेश सिंह बताए।
वाहन की तलाशी के दौरान डिक्की में रखी दो प्लास्टिक बोरियों से ब्राउन टेप में लिपटे 39 पैकेट बरामद किए गए। मौके पर वजन करने पर गांजा का कुल वजन 40 किलोग्राम पाया गया।
पुलिस के अनुसार, जब्त सामग्री में गांजा (अनुमानित मूल्य 20 लाख रुपये), प्रयुक्त वाहन (अनुमानित मूल्य 3 लाख रुपये) और चार मोबाइल फोन (अनुमानित मूल्य 20 हजार रुपये) शामिल हैं। सभी सामग्री को विधिवत जब्त कर लिया गया है।
आरोपियों के विरुद्ध थाना पाण्डुका में नारकोटिक्स एक्ट की धारा 20(बी)(द्बद्ब)(सी) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में शुभम सिंह, शिवमूरत सिंह, धर्मेन्द्र कुमार पनिका एवं मुकेश सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
पुलिस द्वारा मामले में तस्करी से जुड़े नेटवर्क और अन्य संलिप्त व्यक्तियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


