ताजा खबर

देखें VIDEO : कांग्रेसियों ने किया खाद्य अधिकारी चेम्बर का घेराव
31-Dec-2025 1:55 PM
देखें VIDEO : कांग्रेसियों ने किया खाद्य अधिकारी चेम्बर का घेराव

सरेंडर कराने का अधिकारी पर लगाया आरोप
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 31 दिसंबर।
शहर के राशन उपभोक्ताओं को राहत देने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने बुधवार को स्थानीय खाद्य अधिकारी के चेम्बर का घेराव किया। कांग्रेसियों का कहना है कि खाद्य अधिकारी द्वारा शहर की 20 राशन दुकान संचालन करने वाली महिला समूहों को टारगेट कर उन्हें सरेंडर करा रही है।

साथ ही धमकी भी दी जा रही है कि सरेंडर नहीं किया गया तो उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।
बुधवार को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार के नेतृत्व में स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने जिला कार्यालय पहुंचकर खाद्य अधिकारी चेम्बर का घेराव करते शहर के राशन उपभोक्ताओं को राहत देने की मांग की। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, पूर्व महापौर हेमा देशमुख समेत विवेक वासनिक, संतोष पिल्ले, आसिफ अली, झम्मन देवांगन, सूर्यकांत जैन, शारदा तिवारी, माया शर्मा,  गुरमीत सिंह, चेतन भानुशाली शामिल थे।

श्री मुदलियार ने कहा कि केवाईसी के नाम पर बुजुर्गों, बच्चों और जो केवाईसी नहीं कराए हैं, उनका राशन को बंद कर दिया गया राज्य सरकार द्वारा। केवाईसी होता रहेगा, उन्होंने मांग करते कहा कि कम से कम लोगों का राशन न काटा जाए और जो बुजुर्ग हैं जो बच्चे हैं और जो बाकी लोग हैं उन्हेंं राशन दिया जाए।   

दूसरी चीज के लगभग शहर की 20 दुकान जिसे महिला समूह संचालित करती है उसको टारगेटेड करके सरेंडर कराकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को देने का काम खाद्य अधिकारी कर रहे हैं। जिला खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी अपने दायरे से ज्यादा आगे बढ़कर मतलब यह खाद्य अधिकारी है, इनकी जवाबदारी सबके प्रति है। ये इनकी जवाबदारी सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के लोगों के प्रति हो गई है और भारतीय जनता पार्टी के लोगों को यह दुकान दिलाने के लिए किसी हद तक जा रहे हैं लोगों को धमकाया जा रहा है। महिला समूहों को बुला-बुलाकर धमकाया जा रहा है। आपके खिलाफ फर्जी केस बनाकर आपको जेल भेजने की धमकी दी जा रही है।

पूर्व महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि  खाद्यान्न अधिकारी की मनमानी चल रही है। खाद्यान्न विभाग अव्यवस्था फैलाकर रखा गया है,  जनता को परेशान कर रहे हैं करीब 20 दुकानों के इन्होंने अल्टीमेटम दे दिया सरेंडर करने के लिए और कहा कि अगर आप नहीं करेंगे सरेंडर तो आपको जेल भेज दिया जाएगा यह मनमानी भाजपा के वोट से लाइनअप होकर यहां के अधिकारी कर रहे हैं यह अधिकारी बार-बार बात बता पर सता रहे हैं लोगों को, सरेंडर करने बोल रहे हैं।   

दो दुकानों वार्ड नंबर 1 के 11 की दुकान राशन दुकान को सरेंडर कर दिए हैं तो इस तरह की मनमानी उचित नहीं है, जहां महिला समूह को अगर लेना है प्रभार अगर एक जगह सरेंडर कर रहा है तो वहां पर भाजपा के पूर्व पार्षद को प्रभार दिया गया और वह दुकान का संचालन कर रहा है। इस तरह की मनमानी, बिना नियम के नियम विरुद्ध राशन का दुकान का आवंटन किया जा रहा है जबरदस्ती छीना जा रहा है और धमकी भी दी जा रही है कि आपने अगर सरेंडर नहीं किया तो आपको जेल के अंदर भेजा जाएगा।

इस तरह की बातें आने पर सब विरोध करने के लिए यहां पहुंचे और जनता तक अभी केवाईसी के कारण ई-केवाईसी के कारण लोगों को राशन नहीं मिल रहा है। यह भी समस्या थी अन्य इसी प्रकार के राशन दुकान से संबंधित समस्याओं को हमने उनको ज्ञात कराया है और संज्ञान में दिया है उनके, लेकिन अधिकारी का वार्तालाप उचित नहीं है जनता के हित में नहीं है और उन्होंने बेपरवाह तरीके से जवाब दिया, यह जनता के लिए उचित नहीं है लगने लगा कि यह भाजपा के पि_ू हैं और भाजपा के अनुसार कार्य कर रहे हैं यह उचित नहीं अगर इस तरह के व्यवस्था सुधारी नहीं गई तो आंदोलन होगा।


अन्य पोस्ट