ताजा खबर

आईएमए के शताब्दी समारोह में छत्तीसगढ़ को 5 पुरस्कार मिले
31-Dec-2025 1:14 PM
आईएमए के शताब्दी समारोह में छत्तीसगढ़ को 5 पुरस्कार मिले

अहमदाबाद में हुआ नैटकॉन-25, डॉ. तिवारी ने किया राज्य का प्रतिनिधित्व

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 31 दिसंबर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित नैटकॉन-25 का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में किया गया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व डॉ. विनोद तिवारी ने किया। डॉ. तिवारी आईएमए मुख्यालय में असिस्टेंट जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत हैं।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शामिल हुए।
इस अवसर पर अहमदाबाद के प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल नायक ने आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया।

सम्मेलन के अगले दिन आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जय शाह, अध्यक्ष, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल उपस्थित रहे। वहीं गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे।

नैटकॉन-25 के दौरान छत्तीसगढ़ को इस वर्ष कुल 5 राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए। इनमें बेस्ट इमर्जिंग स्टेट, बेस्ट न्यूज बुलेटिन के अलावा व्यक्तिगत श्रेणी में डॉ. प्रभात पांडे, डॉ. अरुण गोवर्धन और डॉ. राजू भैसारे को सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में डॉ. विनोद तिवारी के साथ डॉ. अनूप वर्मा, डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, डॉ. राजू भैसारे, डॉ. अरुण गोवर्धन, शाहदिल खुसरो, देवेंद्र कश्यप, मुकेश साहू, शिवेंद्र शुक्ला, तुषार ओगले सहित अनेक चिकित्सक व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 


अन्य पोस्ट