ताजा खबर

कपिल सिब्बल ने बिहार चुनाव को लेकर रेलवे पर लगाया आरोप, मंत्रालय ने दिया यह जवाब
10-Nov-2025 9:38 AM
कपिल सिब्बल ने बिहार चुनाव को लेकर रेलवे पर लगाया आरोप, मंत्रालय ने दिया यह जवाब

राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने दावा किया है कि बिहार चुनाव के लिए हरियाणा से क़रीब छह हज़ार लोगों को चार स्पेशल ट्रेनों के ज़रिए बिहार पहुंचाया गया.

कपिल सिब्बल ने इस मुद्दे पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से जवाब मांगा है.

उन्होंने दावा किया, "तीन नवंबर को सुबह 10 बजे करनाल से एक ट्रेन चली और पानीपत होते हुए बरौनी (बिहार) गई. इसमें 1500 लोग थे. एक अन्य ट्रेन उसी दिन 11 बजे करनाल से चली. यह पटना होते हुए भागलपुर गई. इसमें भी 1500 लोग थे."

"तीसरी ट्रेन तीन बजे चली और चौथी ट्रेन चार बजे चली. ये दोनों ट्रेनें गुरुग्राम से चलीं और पटना होते हुए भागलपुर पहुंची. इन दोनों में तीन हज़ार लोग थे. इन चारों ट्रेनों में छह हज़ार लोग थे."

कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया, "ये लोग या तो बिहार से हैं इसलिए वहाँ वोट करने गए या इन्हें भेजा गया है. अगर ये सही मतदाता हैं तो ख़ुद से ट्रेन लेकर जाएंगे. इन्हें स्पेशल ट्रेन की ज़रूरत नहीं है."

"लेकिन अगर उन्हें किसी प्लान के तहत पहुँचाया गया है, और धांधलेबाज़ी होती रही है, ये सबको पता है. मैं रेल मंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि क्या वाकई में ये स्पेशल ट्रेनें चलीं या नहीं? वह सार्वजनिक तौर पर इसकी जानकारी दें."

कपिल सिब्बल के इस आरोप पर रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए जवाब दिया है.

रेल मंत्रालय ने बताया, "इस त्यौहारी सीज़न में रेलवे 12 हज़ार स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इनमें से 10,700 ट्रेनों का समय निर्धारित है, जबकि क़रीब दो हज़ार ट्रेनों का समय निर्धारित नहीं है."

बयान में कहा गया, "रेलवे तीन स्तर पर वॉर रूम संचालित कर रहा है- मंडल, ज़ोन और रेलवे बोर्ड. जब भी किसी स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ अचानक बढ़ती है, तो ऐसे वक़्त पर जिन ट्रेनों का समय निर्धारित नहीं है वे तुरंत चलाई जाती हैं."

रेल मंत्रालय ने एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए इन चार ट्रेनों से संबंधित एक आवेदन साझा किया है. इसमें तीन नवंबर को यात्रियों की भीड़ को निकालने के लिए चार स्पेशल ट्रेनें चलाने की जानकारी है.

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक़, यह आवेदन दो नवंबर को किया गया था.

इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी रेलवे पर ऐसा ही आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रवासी मज़दूरों के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चला रहा है ताकि वो बीजेपी के पक्ष में वोट कर सकें. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट