ताजा खबर
भारत की पैरा आर्चर शीतल देवी को जेद्दाह में होने वाले अगले एशिया कप के स्टेज-3 के लिए भारत की सक्षम (एबल-बॉडिड) तीरंदाजों की जूनियर टीम में चुना गया है.
उनकी इस सफ़लता पर पूर्व रेसलर विनेश फोगाट ने बधाई दी है. विनेश ने उन्हें सबसे अधिक प्रेरित करने वाली इंसान बताया है.
विनेश फोगाट ने कहा, "आप न सिर्फ़ सबसे ज़्यादा प्रेरित करने वाली एथलीट हैं, बल्कि आज के जेनरेशन में आप सबसे ज़्यादा प्रेरित करने वाली इंसान हैं. ऐसे वक्त में जब बहुत सारे लोग अपनी ज़िंदगी को लेकर शिकायतें करते हैं, आपकी तस्वीर देखने पर हमें सच्ची ताक़त, फ़ोकस और दृढ़ संकल्प का असली मतलब याद आता है."
उन्होंने आगे कहा, "शीतल आपको सलाम है. आप साहस, शालीनता और भारतीय खेलों की न हारने वाली भावना का एक वास्तविक उदाहरण हैं."
शीतल देवी वर्ल्ड कंपाउंड चैंपियन हैं. किसी अंतरराष्ट्रीय एबल बॉडिड प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में शामिल होना किसी पैरा-एथलीट के लिए बेहद अहम उपलब्धि है.
अपनी इस उपलब्धि पर शीतल देवी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए ख़ुशी जाहिर की है. वह बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2024 में बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. (bbc.com/hindi)


