ताजा खबर

दामाद के हाथों सास की हत्या
08-Nov-2025 9:00 AM
दामाद के  हाथों सास की हत्या

रायपुर, 8 नवंबर। माना इलाके के  ग्राम बरौदा में वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई है। यह हत्या महिला के दामाद ने ही की। माना पुलिस के अनुसार 5 नवंबर को पूर्वाह्न 11.40 बजे की घटना है। घरेलू विवाद पर दामाद वीरेंद्र कुर्रे ने सास राजबाई बांधे 65 से हाथ मुक्के से मारपीट गंभीर कर चोट पहुंचाया। घायल अवस्था में अन्य परिजनों ने डीकेएस अस्पताल पहुंचाया। जहां तीन दिन के इलाज के बाद कल रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने धारा 103  हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी दामाद पकड़ से बाहर है। पुलिस तलाश कर रही है।


अन्य पोस्ट