ताजा खबर

मोहन भागवत बोले- 'जब भारत दुनिया को अपनापन सिखाएगा, तब वह विश्व गुरू बनेगा'
08-Nov-2025 8:57 AM
मोहन भागवत बोले- 'जब भारत दुनिया को अपनापन सिखाएगा, तब वह विश्व गुरू बनेगा'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि जब भारत अपनेपन का विचार दुनियाभर को सिखाएगा, तब जाकर वह विश्व गुरू बनेगा.

मोहन भागवत ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में कहा, "आख़िर समाज चलता कैसे है? समाज केवल क़ानून से नहीं चलता. समाज संवेदना से चलता है, अपनापन होता है. उस अपनेपन की संवेदना को अपने हृदय में अनुभूत करके उसको सतर्क जागृत रखने का काम हम सबको करना चाहिए."

उन्होंने कहा, "हमारे हृदय के अंदर जो दीप है, उसको जलाकर, सब हृदयों में वही द्वीप जले, इसके लिए हम जो-जो कर सकते हैं, वो करना चाहिए. तब अपना समाज खड़ा होगा, तब भारतवर्ष खड़ा होगा, तब हम विश्व गुरू बनेंगे."

मोहन भागवत ने कहा कि अपनापन ही भारत के लोगों का मूल स्वरूप है और अब विज्ञान भी इसे मानता है. उन्होंने कहा, "हमारे पूर्वजों ने युगों पहले यह माना है और उसे हम आगे बढ़ा रहे हैं."

उन्होंने कहा, "हमने विपरीत परिस्थितियों में भी आचरण करते हुए इसको ज़िंदा रखा है. हम सब लोगों के हृदय में इसकी भावना हो, उसके आधार पर भारत बड़ा हो और बड़ा होकर भारत सबको यही अपनापन सिखाएगा." (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट