ताजा खबर

पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 15 तक
07-Nov-2025 7:28 PM
पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना  की  छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 15 तक

रायपुर, 15 नवंबर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना (PM-USP CSSS) के अंतर्गत महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) छात्रवृत्ति आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) के माध्यम से किए जा रहे हैं।

इस संबंध में विभागीय अधिकारियों ने बताया  कि वर्ष 2025 के लिए नवीन आवेदन तथा वर्ष 2020, 2021, 2022, 2023 एवं 2024 के नवीनीकरण आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 नवम्बर 2025 तक कर दी गई है।
अतः ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश निर्धारित समय-सीमा में आवेदन प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं, वे शीघ्र ही राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल www.scholarships.gov.in के माध्यम से 15 नवम्बर 25 तक Online आवेदन जमा करें।


अन्य पोस्ट