ताजा खबर

देखें VIDEO : भाठागांव में दूसरी शराब दुकान, विरोध में आए पार्षद
07-Nov-2025 6:18 PM
देखें VIDEO : भाठागांव में दूसरी शराब दुकान, विरोध में आए पार्षद

छत्तीसगढ़' संवाददाता 
रायपुर, 7 नवंबर ।
  भाठागांव में आज से  शुरू हो रहे प्रीमियम अंग्रेजी शराब दुकान के  विरोध में  पार्षद  अपने समर्थकों के पहुंच कर विरोध किया। उनका कहना है कि वे दुकान  खुलने ही नहीं देंगे। चाहे  एफ‌आईआर करा दें या कोई और कार्रवाई कर लें।

पार्षद का कहना है कि इलाके में नगर माता बिन्नी बाई स्कूल के समीप ही पहले से देशी दारु भट्ठी संचालित है। इसका बहुत दिन से विरोध चल रहा है। इसे बंद करने पार्षद ने आबकारी अधिकारी  और कलेक्टर को पहले ही ज्ञापन दिया है। उस पर कार्रवाई नहीं की जा रही।


अन्य पोस्ट