ताजा खबर
हरियाणा में कथित वोटर फ्रॉड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिस ब्राजील की मॉडल का जिक्र किया था, वह भारत में वायरल हो रही है. अब इस महिला की पहचान लारीसा नेरी के रूप में हुई है, जो ब्राजील के बेलो रिजोंच शहर में एक हेयर सैलून चलाती हैं. लारिसा ने एक वीडियो में कहा कि यह तस्वीर 2017 में एक दोस्त फोटोग्राफर के लिए खिंचवाई गई थी और बाद में एक फ्री स्टॉक फोटो वेबसाइट पर अपलोड की गई थी. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "मुझे नहीं पता कि भारत में चुनाव में मेरी तस्वीर कैसे पहुंच गई!"
उन्होंने वीडियो में कहा, "दोस्तों, मैं आपको एक मजाक सुनाने जा रही हूं. वे मेरी पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं. मैं तब शायद 18 या 20 साल की रही होऊंगी. वे मुझे भारतीय दिखाकर लोगों को धोखा दे रहे हैं. ये कितना पागलपन है! ये कैसी दुनिया है जिसमें हम जी रहे हैं?"
इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्होंने कभी भारत की यात्रा नहीं की है और उनका भारतीय राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
बुधवार, 5 नवंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में कथित वोटर फ्रॉड का आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने दावा किया कि एक ब्राजील की महिला की तस्वीर को वोटर लिस्ट में अलग-अलग नामों से इस्तेमाल किया गया. उन्होंने कहा कि यह तस्वीर हरियाणा के 10 बूथों पर "सीमा", "स्वीटी" और "सरस्वती" जैसे नामों के साथ दर्ज की गई थी, जिससे फर्जी वोट डाले गए. राहुल गांधी ने इसे चुनाव आयोग और बीजेपी की मिलीभगत बताते हुए कहा कि इससे कांग्रेस को हरियाणा में हराया गया.
वोटर लिस्ट में से किसी का नाम कब और कैसे हटता है
चुनाव आयोग ने राहुल के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा था कि मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने कोई औपचारिक आपत्ति या अपील नहीं दर्ज कराई. मीडिया रिपोर्टों में आयोग के सूत्रों के हवाले से कहा गया, हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में केवल 22 चुनाव याचिकाएं ही हाई कोर्ट में लंबित हैं. उधर बीजेपी ने कहा है कि राहुल को गंभीर मुद्दों पर बात करनी चाहिए. (dw.com/hi)


