ताजा खबर
सबरीमाला में हादसा हो चुका है, द्रौपदी मुर्मु 20 को अम्बिकापुर आ रहीं
रायपुर, 06 नवम्बर। पिछले दिनों सबरीमाला में चॉपर के धंसने के बाद राष्ट्रपति भवन ने राज्यों को हैलीपेड निर्माण के नए मापदंड भेजे हैं। इसके अनुसार ही अंबिकापुर में बनाया जाएगा।
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के संभावित अंबिकापुर आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। इसी सिलसिले में आज अजजा विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने हेलीपैड की मजबूती को लेकर बारीकी से स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने पी.जी. कॉलेज मैदान पहुंचकर मुख्य कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की समीक्षा की। प्रमुख सचिव ने पीजी कॉलेज मैदान में बनने वाले डोम पंडाल, बैठक व्यवस्था, वीआईपी गेट, प्रवेश एवं निकास द्वार, सुरक्षा , बिजली व्यवस्था एवं सांस्कृतिक मंच का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप और सौंदर्यपूर्ण ढंग से पूरी होनी चाहिए।
श्री बोरा ने पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित होने वाली संगोष्ठी कार्यक्रम की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम सुव्यवस्थित, समयबद्ध रहे। निरीक्षण के दौरान सरगुजा संभागायुक्त नरेन्द्र दुग्गा, कलेक्टर विलास भोसकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लों, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ललित शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।


