ताजा खबर
छह की नियुक्ति के आदेश जारी
छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 6 नवंबर । तीन माह पहले उच्च शिक्षा विभाग का पद संभालने के बाद मंत्री टंक राम वर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा था कि विभागीय दफ्तर और अन्य विभागों में डेपुटेशन में कार्यरत प्राध्यापकों को वापस लाकर कालेजों में भेजा जाएगा। इसके लिए उन्होंने सचिव और संचालक से ऐसे प्रोफेसरों की सूची भी मांगी थी। इस प्रक्रिया के विपरीत विभाग ने पुनः सत्र के बीच इन दिनों में दफ्तर में पोस्टिंग दी है। विभाग ने दो अलग-अलग आदेश जारी कर अब तक डेपुटेशन पर रहे प्राचार्य,प्रोफेसर और सहायक प्राध्यापकों को कालेज भेजकर उनके स्थान पर नए प्रोफेसरों को पदस्थ किया है।
उच्च शिक्षा विभाग ने आज दो प्राचार्य समेत पांच प्राध्यापकों के तबादले किए हैं। जारी आदेशानुसार डा डीएस जगत संचालनालय से कटघोरा कालेज,डा पंकज मेहता को संयुक्त संचालक से मुक्त कर नवा रायपुर कालेज का प्राचार्य बनाए रखा गया है। वहीं डा बबिता दुबे को संचालनालय से बिलासपुर कालेज,डा किशोर कुमार तिवारी को बालोद कालेज से अपर संचालक संचालनालय, डा ज्ञानेंद्र शुक्ला बीरगांव कालेज से सहायक संचालक संचालनालय पदस्थ किया गया है। इनसे पहले साइंस कालेज यपुर के प्राध्यापक डॉ अशोक कुमार पटले को भी उच्च शिक्षा संचालनालय में संयुक्त संचालक बनाया गया है।
यह भी बताया गया है कि उच्च शिक्षा विभाग ने हाल में पदोन्नत प्राचार्य (प्राध्यापकों) की पोस्टिंग शुरू कर दी है। राज्य में करीब 100-125 प्राचार्य पदस्थ किए जाने हैं।सूत्रों के मुताबिक एक-एक कर पोस्टिंग की जाएगी ।




