ताजा खबर

हादसे के दो दिन बाद एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें देख घबराए यात्री
06-Nov-2025 2:16 PM
हादसे के दो दिन बाद एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनें देख घबराए यात्री

आनन-फानन में उतरे नीचे, मालगाड़ी आगे बढ़ी तब ली राहत की सांस

छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 6 नवंबर। बिलासपुर रेल मंडल में दो दिन पहले हुए भीषण रेल हादसे की दहशत अभी थमी भी नहीं थी कि आज सुबह एक बार फिर एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेनों के आने से अफरातफरी मच गई।

यह घटना कोटमी सोनार और जयरामनगर स्टेशन के बीच सुबह 9 से 10 बजे के बीच की बताई जा रही है। इस दौरान एक मेमू यात्री ट्रेन के आगे और पीछे दोनों दिशाओं से मालगाड़ियाँ उसी ट्रैक पर आ गईं, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मेमू ट्रेन जब कोटमी सोनार और जयरामनगर के बीच पहुंची, उसी समय आगे की दिशा में एक मालगाड़ी खड़ी थी और कुछ देर बाद पीछे से भी एक और मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ गई।
इस स्थिति को देखकर कई यात्री घबराकर ट्रेन से नीचे उतर गए। लोग रेल लाइन से दूर भागने लगे, जबकि कुछ यात्रियों ने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि इसी ट्रैक पर 4 नवंबर को भीषण रेल हादसा हुआ था, जिसमें 11 लोगों की मौत हो चुकी है।  हालांकि रेलवे प्रशासन ने पहले यह दावा किया था कि नई आधुनिक सिग्नलिंग प्रणाली के कारण एक ट्रैक पर दो ट्रेनें नियंत्रित ढंग से संचालित हो सकती हैं।  यात्रियों ने तब राहत महसूस की जब आगे खड़ी मालगाड़ी को आगे बढ़ाया गया। उसके हटते ही मेमू ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।  


अन्य पोस्ट