ताजा खबर
आरजेडी नेता और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने दोनों बेटों (तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव) को चुनाव के लिए आशीर्वाद दिया है.
राबड़ी देवी ने कहा, "दोनों बेटों को मां की शुभकामना है. वे (तेज प्रताप यादव) अपने पैर पर खड़ा होकर लड़ रहे हैं, दोनों को आशीर्वाद है."
मतदान केंद्र पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "सभी मतदाताओं से अपील है कि वोट डालें."
दरअसल, आरजेडी से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी बना ली है. उनकी पार्टी का नाम 'जनशक्ति जनता दल' है.
तेज प्रताप महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने मुकेश रौशन आरजेडी के उम्मीदवार हैं, जो पिछली बार इस सीट से जीते थे.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक़ सुबह 9 बजे तक बिहार में 13.13 फ़ीसदी मतदान हुआ है.
राजधानी पटना में सबसे कम 11.22 प्रतिशत मतदान हुआ. (bbc.com/hindi)


