ताजा खबर
मधुबनी, 5 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने पोस्टरों और बैनरों से पार्टी संस्थापक लालू प्रसाद की तस्वीर हटा दी है ताकि लोगों की स्मृतियों से ‘‘जंगलराज’’ के दौर को मिटाया जा सके।
चुनाव प्रचार के तहत मधुबनी जिले के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए ठाकुर ने कहा, ‘‘तेजस्वी यादव यह न समझें कि बैनरों और पोस्टरों से लालू प्रसाद की तस्वीर हटाने से लोग भ्रष्टाचार और जंगलराज के अत्याचारों को भूल जाएंगे।’’
भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद मिलकर बिहार में एक बार फिर ‘‘जंगलराज’’ को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गरीबों और पिछड़ों की भलाई के नाम पर राजद नेता तेजस्वी यादव के परिवार ने उन्हीं को ठगा, राज्य की तीन पीढ़ियों को तबाह किया और बिहार को ‘‘100 साल पीछे धकेल’’ दिया, लेकिन फिर भी उनमें कोई पश्चाताप नहीं है और उन्होंने जनता से कभी माफी नहीं मांगी।
ठाकुर ने आरोप लगाया, ‘‘बिहार और देश के युवाओं को रेलवे में नौकरी देने के बदले लालू प्रसाद ने उनसे उनकी जमीनें हड़प ली।’’ (भाषा)


