ताजा खबर

कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में 26 लाख से अधिक लोगों ने गंगा में डुबकी लगायी
05-Nov-2025 9:43 PM
कार्तिक पूर्णिमा पर हरिद्वार में 26 लाख से अधिक लोगों ने गंगा में डुबकी लगायी

हरिद्वार, 5 नवंबर। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान के लिए बुधवार को हरिद्वार में भारी भीड़ उमड़ी जहां सायंकालीन आरती संपन्न होने तक 26 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगा चुके थे।

पुलिस ने यहां बताया कि सायंकालीन आरती तक 26 लाख 36 हजार श्रद्धालु हर की पौड़ी सहित गंगा के विभिन्न घाटों पर स्नान कर चुके थे। उन्होंने बताया कि अभी भी स्नान का सिलसिला जारी है।

तड़के से ही दूर-दूर से आए स्नानर्थियों ने हरकी पौड़ी तथा अन्य घाटों पर जुटना शुरू कर दिया था।

मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है और अपनी ऊर्जा पृथ्वी के विशेष स्थानों पर प्रदान करता है जिसे देखते हुए इस दिन दूर-दूर से श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आते हैं।

स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के खास इंतजाम किये थे।

हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल लगातार पूरे क्षेत्र का जायजा लेते रहे ।

दीक्षित ने बताया कि हर की पौड़ी के आसपास भारी भीड़ के दबाव को देखते हुए कई स्थानों पर मार्ग परिवर्तन लागू किया गया था तथा पूरे क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी रखी गयी। (भाषा)


अन्य पोस्ट