ताजा खबर
बेतिया (बिहार), 5 नवम्बर। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बिहार में “वोट चोरी” के जरिये सरकार बनाना चाहता है। उन्होंने दावा किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं।
पश्चिम चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर और चनपटिया में लगातार दो जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘राजग जानता है कि जनता उसके 20 साल के शासन से ऊब चुकी है, इसलिए वह वोट चोरी में लिप्त है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज देश में हालात ऐसे हैं, जैसे अंग्रेजों के शासनकाल में हुआ करते थे, मुझे संदेह है कि भविष्य में इस देश में चुनाव भी होंगे या नहीं।’’
प्रियंका ने कहा, ‘‘मेरे भाई राहुल गांधी ने आज हरियाणा में ‘वोट चोरी’ का पूरा ब्योरा दिया है।’’ उनका इशारा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए उन आरोपों की ओर था, जिनमें 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में व्यापक अनियमितताओं का दावा किया गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘राजग सब कुछ बर्बाद कर देगा... यह भी साफ नहीं है कि आगे चुनाव होंगे या नहीं... आप चुप क्यों हैं? इन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाइए।’’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को बिहार में अपराध और भ्रष्टाचार रोकने, युवाओं को शिक्षा देने की बजाय इस बात की चिंता है कि कांग्रेस के पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर क्यों नहीं है।’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मोदी जी खुद अपनी रैलियों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंच पर साथ नहीं रखते, लेकिन कांग्रेस पर सवाल उठाते हैं।’’
प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘राजग को बिहार के युवाओं के भविष्य से ज्यादा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के भविष्य की चिंता है।’’
उन्होंने कहा कि यदि ‘इंडिया’ गठबंधन को बिहार में सरकार बनाने का मौका मिला, तो राज्य के हर नागरिक को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
प्रियंका ने कहा, “हम हर गरीब परिवार के लिए कम से कम एक सरकारी नौकरी देने की कोशिश करेंगे। साथ ही, विभिन्न विभागों में लाखों रिक्त पदों को भरा जाएगा।”
उन्होंने आरोप लगाया कि सभी उद्योग गुजरात में लगाए जा रहे हैं, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य है।
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी मंशा को समझिए... जो लोग जमीन और संसाधन कॉरपोरेट घरानों को सौंप देते हैं, वे कभी गरीबों के लिए काम नहीं करेंगे।’’
प्रियंका ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार पांच साल अंबानी–अदाणी के लिए काम करती है और चुनाव के समय जनता के बीच लौटती है।”
उन्होंने कहा कि बिहार के किसान टैक्स और कृषि लागत बढ़ने के कारण अपनी आय नहीं बढ़ा पा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी साम्राज्य में किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) नहीं मिलता, वे कर्ज चुकाते-चुकाते पूरी जिंदगी गुजार देते हैं, जबकि कुछ बड़े उद्योगपतियों के कर्ज माफ कर दिए जाते हैं।
प्रियंका ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी की ऊंची दर के कारण राज्य के युवा बड़ी संख्या में रोजगार की तलाश में बाहर जा रहे हैं।
उन्होंने कहा, “अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी, तो हर गरीब परिवार को या तो एक घर या 3.5 डिसमिल जमीन दी जाएगी और संपत्ति का पंजीकरण महिलाओं के नाम पर किया जाएगा।”
प्रियंका ने कहा कि राजग सरकार ने रक्षा भर्ती में ‘अग्निपथ योजना’ लागू की, जिसके तहत “युवाओं को सिर्फ चार साल के लिए नौकरी मिलेगी और फिर वे बेरोजगार हो जाएंगे।”
उन्होंने कहा कि अगर इंडिया गठबंधन को सत्ता मिली तो मनरेगा के तहत काम के दिनों की संख्या दोगुनी की जाएगी और पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को फिर से लागू किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि पंचायतों और नगर निकायों में अति पिछड़े वर्गों (ईबीसी) के लिए 30 प्रतिशत और अनुसूचित जातियों (एससी) के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि सामाजिक न्याय को मजबूती मिले।
प्रियंका ने एक “संवेदनशील और सहनशील सरकार” की आवश्यकता पर बल दिया, जो जनता की समस्याओं को सुने। उन्होंने अमेठी के एक गांव की घटना का जिक्र किया, जब वह अपने दिवंगत पिता राजीव गांधी के साथ गई थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘एक महिला ने राजीव जी से नल का पानी न मिलने पर नाराज होकर डांटा था, लेकिन उन्होंने धैर्य और विनम्रता से उसकी बात सुनी।’’
उन्होंने कहा कि भाजपा-नीत राजग द्वारा लगाए गए "वंशवाद" के आरोपों का सीधे जवाब देते हुए कहा कि जो लोग कांग्रेस पर वंशवाद का आरोप लगाते हैं, वे ‘‘हमारे पूर्वजों के बलिदान’’ को कभी नहीं समझ सकते।
प्रियंका ने कहा कि हाल ही में न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की प्रशंसा की, जबकि भारत में आज नेहरू जी को उनकी मृत्यु के बाद "अपमान" झेलना पड़ रहा है।
रायबरेली की सांसद प्रियंका ने कहा, “हम आपकी सेवा करना चाहते हैं। हम जानते हैं कि इस देश की संपत्ति आप सबकी है। हमारे पूर्वजों ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया। आपके पूर्वजों ने भी स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर किए।”
उन्होंने कहा, ‘‘यह धरती हमारे और आपके खून से सींची गई है, लेकिन जो लोग मंचों से खड़े होकर ‘वंशवाद’ का नारा लगाते हैं, वे इन बलिदानों को, इन ‘शहादतों’ को कभी नहीं समझ सकते। यह ‘परिवारवाद’ नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारा धर्म है।”
प्रियंका ने याद दिलाया कि उनके पिता राजीव गांधी और दादी इंदिरा गांधी, दोनों देश के लिए शहीद हुए थे।
प्रियंका ने कहा, “मेरे भाई राहुल गांधी ने आम जनता के लिए, आप सबके लिए यात्रा निकाली, ताकि मताधिकार पर खतरा न मंडराए। उन्होंने हरियाणा में एक और ‘वोट चोरी’ का मामला उजागर किया है।”
उन्होंने लोगों से पूछा, “प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम ‘घुसपैठियों’ के लिए काम कर रहे हैं। क्या आप खुद को ‘घुसपैठिया’ मानते हैं?”
इस सवाल पर सभा में मौजूद भीड़ ने ‘नहीं’ बोलकर जवाब दिया। (भाषा)


